Loading

कटिहार में निजी नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने किया सील

Share this post:-

कटिहार में फर्जी निजी नर्सिंग होम ए टू जेड को प्रशासन ने सील कर डाला है.. बिना चिकित्सक और अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नगर क्षेत्र के महमूद चौक समीप संचालित थी A to Z नर्सिंग होम.. कल प्रसूता तमन्ना की मौत बाद मचा बवाल पर कार्यरत स्वस्थकर्मियों की हुई थी पिटाई….पिटाई पर फर्जीवाड़े का हुआ था बड़ा खुलासा ..जिला प्रशासन की गठित तीन सदस्यीय टीम के जांच के घेरे खड़ा हुआ ..फरार संचालक परवेज का ए टू जेड नर्सिंग होम अस्पताल..जांच टीम में शामिल एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा मीडिया और पीड़ित परिजन की शिकायत पर निजी नर्सिंग होम की व्यवस्था की जांच हुई..यहां कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नही हुए..चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रसाशन की देखरेख में ए टू जेड नर्सिंग होम के कार्यालय को सील कर दिया गया है..कुछ मरीज यहां अभी भी है जिनके जाने के बाद..पूरी तरह से इसे सील कर दिया जाएगा.. तीन सदस्यीय टीम जिला प्रशासन को यहां की व्यवस्था की रिपोर्ट सौंपेगी ..जांच टीम में शामिल स्वास्थ विभाग के चिकित्सक आर एन पंडित ने कहा- मानक के विरुद्ध संचालित है यह नर्सिंग होम..संचालक समेत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी है अप्रशिक्षित.. आईए बीकॉम पढ़ाई करने वाले छात्र के भरोसे कराया जा रहा है इलाज़ .. संचालक परवेज फरार
हैं।

Related Posts -