Loading

कटिहार में आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Share this post:-

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

_कटिहार जिले के फलका प्रखंड के मघेली ग्राम में दुपहर भीषण आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पीड़ित सभी परिवार घर से कुछ बाहर नही निकाल पाए। इस आगलगी में घर में मौजूद नगदी सहित घर के तमाम समान इस आगलगी की भेंट चढ़ गया। वही मौके पे पहुची दमकल और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। तेज पुरबा हवा के चलते आग और कई घरों को अपनी जद में ले सकता था लेकिन दमकल और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। वही मौके पे पहुचे प्रसाशनिक पदाधिकारी ने ग्रामीणों को नियमकुल राहत मुहैय्या करवाने की बात कही है वही मधेली पंचायत के मुखिया पुष्पा फातमा, मुखिया प्रतिनिधि इमरान, थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, राजस्व पदाधिकारी आरिफ हुसैन, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि सभी मिलकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया की सरकार की तरफ से जो भी मैया होगा उसे करवाया जाएगा ग्रामीणों की आंसू चीखते चिल्लाते घर जले हुए देखा नहीं जा रहा था घर जले हुए परिवार रो-रो कर मधेली पंचायत के मुखिया पुष्पा फातमा और मुखिया प्रतिनिधि इमरान को अपनी बातें सुनाते खत्म नहीं होती और मुखिया थाना अध्यक्ष राजस्व पदाधिकारी काफी भावुक होते हुए अश्वासन दी गई कि आप सब चिंता ना करें हम सब आपके साथ हैं।

Related Posts -