Loading

कटिहार में अज्ञात चोरों ने मोबाइल के दुकान से 15 लाख रुपये की मोबाइल कि हुई चोरी

Share this post:-

बरारी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बारीनगर के फुटानी हाट चौक स्थित अजमत कम्युनिकेशन स्टेशनरी एवं मोबाइल दुकान में बीती रात दुकान का एलबेस्टर तोड़कर नगदी चोरों ने 2 लाख 94 हजार रुपए सहित करीब 15 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वही पीड़ित दुकानदार अखलाकुर रहमान ने बरारी थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि चोरों ने 2 लाख 94 हजार रुपए नगदी सहित स्क्रीन टच मोबाइल 169 पीस, लैपटाप आदि की चाेरी हुई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि चोरों ने लाभा कंपनी के 4O पीस, रेडमी का 29 पीस, सैमसंग का 2O पीस, आईटेल का 25 पीस, विभो का 1O पीस, ओपो ब्लूटूथ का 25 पीस, ओपो मोबाइल का 2O पीस सहित अन्य कंपनी की मोबाइल व लेपटॉप समेत 15 लाख रुपए का सामान चोरों ने चोरी कर ली है। वही घटना कि जानकारी मिलते ही बरारी थाना के एसआई दिलशाद खान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटे हुए है।

Related Posts -