Loading

कटिहार डीएम उदयन मिश्रा ने सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया-कटिहार

Share this post:-

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

_कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे एक कक्षा में जाकर बच्चों के साथ बैठ गए। पढ़ाते-पढ़ाते जब शिक्षक की नजर एक अनजान व्यक्ति पर पड़ी। तब उन्होंने DM से पूछा आप कौन। इस पर उन्होंने अपना परिचय दिया। जिसे सुनने के बाद शिक्षक के होश उड़ गए। दरअसल कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर हाई स्कूल औचक निरीक्षण में पहुंचे थे। वहां उन्होंने शिक्षा और मिड-डे-मिल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांच की। इसी बीच वे कक्षा 4 के चलती क्लास में जा कर बैठ गए। क्लास में शिक्षक बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर पढ़ा रहे थे। टीचर क्या पढ़ा रहे हैं ये देखने के लिए डीएम पीछे के दरवाजे से बेंच पर बैठ गए। करीब दो मिनट के बाद क्लास टीचर की नजर उन पर गई। ब्लैक बोर्ड से हटके पीछे बैठे अनजान शख्स को देख टीचर ने उनका परिचय पूछा। जब शिक्षक को डीएम का परिचय मिला, वे चौंक गए। इस दौरान डीएम ने बच्चों को बेहतर पढ़ाई का टिप्स भी दिया। यही नहीं उन्होंने बिना स्कूल ड्रेस में बैठे छात्रों के बारे में पूछा कि बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में क्यों नहीं आये। इसके बाद उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना का जायजा लिया। मध्याह्न भोजन के लिए बने खाने की गुणवत्ता जांच करने के लिए खुद उसे टेस्ट किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा भोजन सामग्री के रखरखाव और साफ सफाई में कमी देखते हुए प्रबंधन को फटकार भी लगाई।

Related Posts -