Loading

एंबुलेंस में शराब बरामद

Share this post:-

बिहार के गया से एंबुलेंस मे ढोये जा रहे हैं 100 कार्टून से अधिक विदेशी शराब की खेप गया के आबकारी विभाग ने बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने झारखंड के रांची से बिहार के पटना ले जाने की खबर आबकारी विभाग को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने दो बड़े वाहनों में तस्करी के लिए लाए जा रहे अंग्रेजी शराब की अवैध खेप गया से बरामद की गई। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। वही इस संदर्भ में उत्पाद बिभाग के कमिश्नर ओमप्रकाश कुमार ने बताया गुप्त के आधार आज गया जिले पहाड़पुर के गेट न० पांच के पास  एक एम्बुलेंस शराब से लड़ी हुई थी !  एम्बुलेंस में लगभग 100 कार्टून बिदेशी शराब  और एक मारुती भान से  करीब १५ कार्टून शराब बरामद की गई है ! उन्होने यह भी बताया की की एम्बुलेंस का नंबर यूपी का है  इस मामले पर दो लोगो की गिरफ्तारी की गई है ! और एम्बुलेंस के ड्राइवर भागने में सफल रहा है ! लेकिन मारुती भान  
से दो लोगो की गिरफ्तार की  गई है और ये दोनों रांची का रहने वाला है और ये शराब की बड़ी खेप रांची झारखड से बिहार पटना ले जाया जा रहा था !
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
    गया 

Related Posts -