Loading

इन चार दिग्गजों की टीम इंडिया से हुई छुट्टी

Share this post:-

केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. राहुल ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हुए हैं.तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं. सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को मौका मिला है. वहीं भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की टीम से छुट्टी हो गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है. तबरेज़ शम्सी की जगह ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया आज अपनी साख बचाने मैदान पर उतरी है. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल दक्षिण अफ्रीका पहले ही अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले मेज़बान टीम ने टेस्ट सीरीज़ भी अपने नाम की थीकेएल राहुल , शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत , सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- जानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी और सिसांडा मगला.

Related Posts -