Loading

आसमान से गिरी बिजली का कहर

Share this post:-

पूर्वी चंपारण जिला में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है।जिला के पकडीदयाल थाना क्षेत्र में बड़का गांव पंचायत स्थित ठिकहां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत हो गई।जबकि तीन लोग घायल हो गए है।घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है।मृतक दोनो माँ और बेटी है।

 जिला में गुरुवार के देर शाम से हीं मौसम खराब है।तेज हवाओं के साथ बारिश शुक्रवार तक जारी रही।इस दौरान बिजली भी खूब कड़क रही थी।पकड़ीदयाल के ठिकहां गांव के मुन्ना मुखिया के परिवार के लोग घर में थे।मुन्ना मुखिया के घर के बगल में सेमल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी।जिसके झटके से मुन्ना मुखिया की गर्भवती पत्नी पिंकी देवी और एक वर्षीय बेटी राधिका कुमारी की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई।जबकि रेशमी देवी,खेसारी कुमार और छठी कुमारी जख्मी हो गए।घायलों को इलाज के लिए पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आकाशीय बिजली से माँ और पुत्री की मौत होने की पुष्टि करते हुए जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ीदयाल एसडीओ से घटना की रिपोर्ट मांगी गई है।ताकि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जा सके।उन्होंने सताया कि जख्मियों का इलाज सरकारी खर्च पर चल रहा है।अपर समाहर्ता ने बताया कि अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुई फसल व अन्य क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया है।जिस प्रतिवेदन के आधार पर आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा।

बाईट….अनिल कुमार..एडीएम,आपदा विभाग

Related Posts -