Loading

आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला हुई ज़ख्मी

Share this post:-

अमरपुर थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला ज़ख्मी हो गयी। जख्मी महिला गोरगम्मा गांव निवासी पवन यादव की पत्नी सीता देवी का प्राथमिक उपचार अमरपुर के रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर ज़ख्मी महिला ने बताया कि गांव में हम दस महिलाओं का ग्रुप चलाते हैं। हमारे ग्रुप से गांव के ही प्रकाश यादव की पत्नी ने एक हजार का लोन लिया था। लोन लिये हुए पैसे मांगने पर प्रकाश यादव, अमीत यादव एवं रिषी यादव गाली गलौच करने लगे जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया। जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Posts -