Loading

अनियंत्रित होकर वाहन पलटा, चालक समेत एक महिला हुई ज़ख्मी

Share this post:-

बांका मुख्य मार्ग पर विश्वम्भरचक गांव के समीप स्थित बैरियर के पास अमरपुर की और आ रही एक टोयटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें चालक समेत वाहन पर सवार एक महिला ज़ख्मी हो गयी। जख्मी चालक फुल्लीडुमर थानाक्षेत्र के चंदेला गांव निवासी रूपेश कुमार एवं अमरपुर थाना क्षेत्र के सतघड़ा गांव निवासी साजोस् देवी का प्राथमिक उपचार अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर ज़ख्मी टोयटो वाहन के चालक रूपेश कुमार ने बताया कि रोजाना की भांति सोमवार के दिन मैं इंगलिशमोड़ से अपनी वाहन पर सवारी बैठाकर अमरपुर आ रहा था। इसी क्रम में शोभानपुर गांव निवासी पवन दास भी मेरे वाहन पर सवार हो गया। विश्वम्भरचक गांव स्थित बैरियर के समीप शराब के नशे में धुत्त युवक पवन दास जबरन मेरे वाहन का हैंण्डल मोड़ दिया जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। बैरियर पर पदस्थापित पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत्त युवक पवन दास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ज़ख्मी का उपचार कर रहे डाक्टर ने जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक का अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि पाई गयी। गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही किया जा रहा है।

Related Posts -